रणजी ट्रॉफी में आज एक अद्भुत और प्रेरणा दायक नजारा देखने को मिला जिसके बारे में जानकर हर कोई आंध्र प्रदेश की टीम के कप्तान हनुमा विहारी की तारीफ कर रहा है। दरअसल रणजी ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आंध्र प्रदेश की टीम का सामना मध्यप्रदेश से हो रहा है।
इस मुकाबले के प्रथम दिन आंध्र प्रदेश की टीम के कप्तान हनुमा विहारी मध्यप्रदेश के गेंदबाज आवेश खान की गेंद से चोटिल हो गए थे और उनका दांया हाथ जिससे वह बल्लेबाजी करते है फेक्चर हो गया। इसके बावजूद भी हनुमा विहारी ने हार नही मानी और मैच के दूसरे दिन जब टीम को उनकी जरूरत पड़ी तो मैदान में उतरने का फैसला कर लिया।
जब आंध्र प्रदेश की टीम का 9वा विकेट गिर गया तो कप्तान हनुमा विहारी ने साहस और खेल के प्रति समर्पण भाव दिखाते हुए मैदान पर उतरने का साहसिक फैसला लिया। हनुमा विहारी ने अपने बांए हाथ से खेलना शुरू कर दिया। वह अभी लंच टाइम में भी मैदान पर टिके हुए है और इस समय उनका स्कोर 56 गेंदों में 26 रन है।
आंध्र प्रदेश की टीम ने अबतक 127 ओवर में 9 विकेट खोकर कुल 379 रन बना लिए है। वही हनुमा विहारी के चोटिल होने के बावजूद भी बल्लेबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और क्रिकेट जगत उनकी तारीफ कर रहा है। दिनेश कार्तिक ने भी इनकी तारीफ में ट्वीट किया हैं।
Hanuma Vihari
— DK (@DineshKarthik) February 1, 2023
Batting LEFT handed and also more importantly just with one hand , the top hand😳
Bravery to another level 🫡#quarterfinal#RanjiTrophy
🫡 Hat's off to @Hanumavihari na for coming to bat after getting fractured on left hand wrist Vcourageous decision 🙇 #hanumavihari #RanjiTrophy pic.twitter.com/z0tkqqL3NI
— Vinay_Reddy.29 (@Rexxy_09) February 1, 2023
Reactions as Hanuma Vihari finds his second boundary after coming in. Lalith and Vihari have added 25 runs now for the last wicket.@sportstarweb #RanjiTrophy pic.twitter.com/1egEDsyzve
— Lalith Kalidas (@lal__kal) February 1, 2023
