आज से ठीक 16 दिन बाद विश्व क्रिकेट की 16 टीमें ऑस्ट्रेलिया के होने वाले टी 20 विश्वकप का खिताब जीतने के लिए आपस में भिड़ेगी। लगभग सभी टीमों ने इसके लिए अपनी स्क्वाड का एलान कर दिया है। सभी टीमों के खिलाडियों ने भी इसके लिए अभ्यास शुरु कर दिया है।
वही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भी इस विश्वकप के लिए इनाम राशि की घोषणा कर दी है। आईसीसी ने इस बार के लिए कुल 45 करोड़ इनामी राशि रखी है। वही इस विश्वकप की विजेता टीम को इस राशि में से 13 करोड़ रुपए मिलेंगे। वही बड़ी मुख्य बात यह है की यह राशि इस बार की आईपीएल विजेता टीम को मिलने वाली राशि से भी कम है।
आईपीएल की विजेता टीम को 20 करोड़ रुपए की राशि मिलती है और आईसीसी टी 20 विश्वकप की विजेता टीम को इससे 7 करोड़ रुपए कम राशि मिलेगी। और तो और इस वर्ष हुए आईपीएल ऑक्शन में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन को भी इस इनामी राशि से 2 करोड़ रुपए अधिक यानी 15 करोड़ रुपए में खरीदा गया था।
वही बाकी टीमें जो इस विश्वकप में अलग अलग स्तर तक पहुंचेगी को भी अलग अलग इनामी राशि मिलेगी। इस विश्वकप में रनर अप रहने वाली टीम को लगभग 6.50 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलेगी। वही सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीमों को लगभग 3 करोड़ रूपए की राशि मिलेगी।
लेकिन विश्वकाप विजेता टीम को भी आईपीएल की विजेता टीम से कम राशि मिलने की बात को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर भिन्न भिन्न प्रतिक्रिया दी। बहुत से फैंस तो ऐसा भी कह रहे की इतनी राशि तो विराट कोहली 2 एड पोस्ट करके ही कमा लेगा। लेकिन एक विजेता होकर यह राशि प्राप्त करने का अलग ही गौरव होता है।
विनर जितने पैसे तो ईशान किशन बिना परफॉर्मेंस दिए ले जाता है
— Professor ngl राजा बाबू(@GaurangBhardwa1) September 30, 2022
Kohli 2 insta post enough
— Biiishh (@BobbyLalll) September 30, 2022
