भारत और पाकिस्तान की टीम का मुकाबला हमेशा से ही रोमांच और उत्साह से भरा हुआ रहा है। अक्सर यह मुकाबले अंतिम क्षणों तक जाते है और क्रिकेट फैंस का भरपूर मनोरंजन होता है। ऐसा ही एक दिल की धड़कने रोक देने वाला मुकाबला भी आज एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए जहा भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया।
अंतिम ओवर तक चले इस मुकाबले ने फैंस की दिलो की धड़कने रोक दी। मैच में हर पल एक नया मोड़ आ रहा था जिसकी फैंस को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। भारत के द्वारा पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को सिर्फ 147 के स्कोर पर ही रोक दिया। भुवनेश्वर कुमार ने 4, हार्दिक पांड्या ने तीन तो वही अर्शदीप ने 2 और आवेश खान ने 1 विकेट लिया।
यह लक्ष्य भारत के लिए आसान नजर आ रहा था लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों के इरादे कुछ अलग ही थे। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और पहले केएल राहुल को खाता खोले बिना आउट कर दिया। उसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पारी को संभाला लेकीन वह भी अपना विकेट गंवा बैठे। अंतिम ओवर्स तक मुकाबला बेहद नाजुक स्थिति में चला गया था।
अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी। लेकिन अंतिम ओवर की पहली ही गेंद पर सेट बल्लेबाज रविंद्र जडेजा आउट हो गए। उन्होंने 29 गेंदों में 35 रनों का महत्पूर्ण योगदान दिया। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने हार्दिक पांड्या को सिंगल देकर स्ट्राइक दी। अंत में हार्दिक पांड्या ने अपने ही अंदाज में छक्का जड़ते हुए भारत को इस मुकाबले में जीत दिलाई।
पांड्या ने गेंद के बाद बल्ले से महत्पूर्ण योगदान दिया। उन्होंने 17 गेंदों में 33 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। भारत की इस रोमांचक जीत के फैंस दीवाने हो गए। सोशल मीडिया पर फैंस ने भारत के इस शानदार प्रदर्शन की तारीफों के पूल बांधे। साथ ही भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी भारत को जीत की बढ़ी दी।
#TeamIndia put up a spectacular all-round performance in today’s #AsiaCup2022 match. The team has displayed superb skill and grit. Congratulations to them on the victory.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2022
Hardik karke aaya. Match jitaake aaya. What a fantastic contest. Naseem yaar. Dil jeet lia.❤️#INDvsPAK
— TheRandomCricketPhotosGuy (@RandomCricketP1) August 28, 2022
Just a Hardik Pandya appreciation tweet! 🫶#INDvPAK #PapaPandya | @hardikpandya7
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) August 28, 2022
DK is every Indian fans pic.twitter.com/Q8w480NBL5
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) August 28, 2022
