दिग्गज खिलाड़ियों के लिए आयोजित होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले में इंडिया लेजेंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका लेजेंड की टीम को 33 रनो से मात दी और लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम कर दिखाया।
खास बात यह है की इंडिया लेजेंड ने दोनो बार श्रीलंका लेजेंड की टीम को ही फाइनल में हराकर यह खिताब अपने नाम किया। श्रीलंका की टीम को फाइनल में भारत द्वारा हारते देख फैंस को 2011 विश्वकप की याद आने लगी की किस प्रकार भारत ने श्रीलंका को ही फाइनल में हारकर इतिहास रचा था।
इस बार के सीजन में इंडिया लेजेंड के बहुत से मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए थे इसके बावजूद भी भारतीय टीम हर मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल रही। फाइनल मुकाबले में नमन ओझा की तरफ से शानदा प्रदर्शन देखने को मिला।
नमन ओझा ने जब फाइनल मुकाबले में कप्तान सचिन तेंदुलकर पहली ही गेंद पर आउट हो गए और रैना भी एक चौका लगा कर अगली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे उस समय शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम को दबाव भरी स्थिति से निकाला। उन्होंने विनय कुमार के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की।
नमन ओझा ने 71 गेंदों में नाबाद 108 रनो की पारी खेली। उनकी इस पारी में 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे जिसके दम पर इंडिया लेजेंड ने 196 रनो का विशालकाय लक्ष्य दिया। इसके बाद विनय कुमार ने तीन विकेट झटके और अन्य गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 167 रनो पर ही ऑल आउट कर यह खिताब जीता।
For India then, now & forever! 🇮🇳
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 2, 2022
A fantastic effort from the team to win the #RoadSafetyWorldSeries once again. The way @namanojha35 batted last night was simply brilliant.
This is for all my teammates and amazing fans! 💙 pic.twitter.com/QAfnGlklkR
Champions 🏆🇮🇳
— S.Badrinath (@s_badrinath) October 2, 2022
Memorable times with this wonderful bunch. Happy to be on the winning side 😊#RoadSafetyWorldSeries pic.twitter.com/NwbXxpNsji
CONGRATULATIONS India Legends 🎉
— Ashu Rohitian (@ashrohitian2) October 2, 2022
History repeats itself as India beats SriLanka in the final agains 💥🔥#IndiaLegends #RoadSafetyWorldSeries pic.twitter.com/xAwFWOIb4n
What a great way to end the series, playing alongside the legends of all time was an amazing experience in itself, had an excellent time on the field after so long. Congratulations team #indialegends 🇮🇳 on sealing the game!! 💪❤️ #RoadSafetyWorldSeries2022 pic.twitter.com/ExYpDpW0hi
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) October 1, 2022