क्रिकेट खबर

“लेकिन हार का जिम्मेदार कौन….?” एक बार फिर भारतीय टीम ने तोड़ा फैंस का दिल; सोशल मीडिया पर फैंस हुए आग बबूला

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर वही किया जो पीछले कुछ सालो से करते आ रहे है। एक बार फिर भारतीय टीम अपने फैंस को आईसीसी ट्रॉफी जीतने के ख्वाब दिखाकर उसके एकदम नजदीक पहुंचकर फैंस को दुखी कर दिया है। आज भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ शर्मानक हार मिली है।

इंग्लैंड की टीम ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश लिया है। भारतीय टीम का कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफलता हासिल नहीं कर पाया और इंग्लैंड के लिए कप्तान जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करतें हुए भारतीय टीम को धूल चटाई।

इस मुकाबले में कोहली और पांड्या की पारियों के दम पर भारतीय टीम ने एक लड़ने लायक लक्ष्य खड़ा किया था लेकिन कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफलता हासिल नहीं का पाया। 10 विकेट से सेमीफाइनल में मिली हार भारत के लिए बहुत शर्मनाक है।

इस मुकाबले में जॉस बटलर ने 80 और एलेक्स हेल्स ने 86 रनो की नाबाद पारी खेल भारतीय टीम को हरा डाला। इस प्रकार उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए जगह बनाई। बहुत से फैंस भारत और पाकिस्तान के फाइनल मुकाबले की आस लगाए बैठे थे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

लेकिन अब यह सवाल सामने आ खड़ा उठता है की असल में इस हार का जिम्मेदार कौन? क्या टॉप ऑर्डर जो महत्वपूर्ण मुकाबलों में रन नही बनाता? क्या खराब गेंदबाजी या रोहित शर्मा द्वारा खराब कप्तानी? या फिर टीम मैनेजमेंट द्वारा फाइनल के लिए सही गेंदबाजों का चयन ना करना। अब ऐसे कई सवाल फैंस सोशल मीडिया पर उठा रहे है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top