आज भारत और बांग्लादेश के बीच एक दांतो तले उंगलियां दबा देने वाला और हैरान कर देने वाला मुकाबला देखने को मिला जहां भारतीय टीम ने हारी हुई स्थिति से जीत के बेहद करीब पहुंचे और फिर अंत में खराब प्रदर्शन दोहराते हुए हार का सामना किया। लेकिन इस मुकाबले में हार का असली जिम्मेदार कौन इसका फैसला करना मुश्किल।
पहले बल्लेबाजों ने निराश करते हुए एक के बाद एक अपने विकेट गंवाए और सिर्फ 187 रनो का लक्ष्य खड़ा किया। हालांकि इसके बाद गेंदाबाजो ने हार नही मानी और एक के बाद एक विकेट गिराए। ऐसा करते करते भारत ने सिर्फ 136 रनो के स्कोर पर ही बांग्लादेश के 9 विकेट गिरा दिए।
अब भारत को जीतने के लिए सिर्फ 1 विकेट की जरूरत थी लेकिन बांग्लादेश को अभी भी 51 रनो की आवश्यकता थी। फिर आता है मेहंदी हसन मिराज की मास्टरक्लास पारी और मुस्तफिजूर के साथ मैच विनिंग पार्टनरशिप। मिराज ने 39 गेंदों पर 38 रनो की नाबाद पारी खेली।
उन्होने अपनी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े। वही रहमान के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और अपनी टीम को मैच जीताया। लेकिन भारतीय गेंदबाज एक अन्तिम विकेट नही ले पाए। साथ ही केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर ने अन्तिम विकेट के लिए 2 कैच भी छोड़ दिए।
