भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर 4 का मुकाबला बारिश के कारण कल के लिए टाल दिया गया है। आज 24.1 ओवर तक के खेल के बाद बारिश ने मैच में खलल डाली और इसके बाद मैच निश्चित समय पर शुरू नही हो पाया। अब कल पुनः 3 बजे से मैच शुरू होगा।
भारत और पाकिस्तान जैसी चीर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मुकाबला पूरा नहीं देख पाने से सिर्फ भारत और पाकिस्तान के नही बल्कि अन्य क्रिकेट प्रेमी भी काफी नाराज हुए है। आज के मुकाबले में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी जहां रोहित शर्मा और गिल ने मिलकर शतकीय साझेदारी की और दोनो खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़े।
वही केएल राहुल और विराट कोहली मिलकर पारी को आगे बढ़ा रहे थे लेकिन इतने में बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर दिया। अब यह मैच कल 3 बजे से शुरू होगा और भारत 24.1 ओवर्स के बाद से आगे खेलना शुरू करेगी। ऐसे में नाराज फैंस ने बीसीसीआई और जय शाह पर सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाला।
फैंस ने जय शाह जो की एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष है के द्वारा एशिया कप के अधिकतर मैचों को श्रीलंका में करवाने l के फैसले के लिए लताड़ा क्योंकि इसकी वजह से इस टूर्नामेंट का मजा पूरा किरकिरा हो गया है। ऐसे में अब देखने लायक होगा की कल मुकाबला पूरा हो पाता है या नही।