भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो और वह रोमांचक ना हो ऐसा कभी हो ही नही सकता। आज पूरे क्रिकेट जगत को ऐसा ही एक रोमांचक भारत पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिला जिसकी सभी फैंस आस लगाए बैठे थे। अंतिम गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी।
इस जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान से पीछले टी 20 विश्वकप में मिली हार का बदला ले लिया। वही इस मैच के हीरो भारत के ही नही बल्कि विश्व क्रिकेट के किंग द रन मशीन विराट कोहली जिन्होंने अकेले दम पर भारतीय फैंस की आ बनाए रखी और अंत में भारत को जीत दिलाई।
अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या की तरफ से शानदार गेंदबाजी के बाद जब भारतीय टीम 160 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारत ने एक के बाद एक विकेट खोती रही लेकिन विराट कोहली मैदान पर डटे रहे।
विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ एक महत्वपूर्ण मैच विनिंग साझेदारी की लेकिन अंत में हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद मुकाबला फस गया। इसके बाद दिनेश कार्तिक भी एक।महत्वपूर्ण मौके पर अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन अंत में मोहम्मद नवाज की गलतियों से मैच भारत जीत गया।
लेकिन इस जीत में सबसे बड़ा योगदान अगर किसी का है तो वह है कोहली। कोहली आजतक पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलों में भारतीय टीम को जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आए है और आज भी उन्होंने 82 रनो की नाबाद पारी खेल वही कार्य कर दिखाया। इस जीत के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और सोशल मीडिया पर हर तरफ जीत के चर्चे होने लगे।
