भारतीय क्रिकेट टीम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत कर रही है। चेन्नई में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी के लिए बुलाया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बल्लेबाजी के लिए इस मुश्किल पिच पर भारत को 200 रनो का लक्ष्य दिया।
जिस समय यह लक्ष्य भारतीय टीम को मिला उस समय तक यह लक्ष्य आसान नजर आ रहा था लेकिन जैसे ही भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हुई यह लक्ष्य भारतीय टीम के लिए कठिन बन गया क्योंकि भारतीय टीम ने सिर्फ 2 रनो के अंदर अंदर अपने तीन विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर अपना खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।
ईशान किशन को मिचेल स्टार्क ने तो वही रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को जोश हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया। ऐसे में भारतीय फैंस जो की इस टीम से काफी उम्मीदें लगा बैठे है पहले ही मैच में भारतीय टीम के ऐसे प्रदर्शन को देखकर काफी निराश हुए और सोशल मीडिया पर उन्होंने भारतीय टीम को ऐसे प्रदर्शन के लिए ट्रोल किया।
वही अब अगर भारतीय टीम। को इस मैच में जीत दर्ज करनी है तो भारतीय बल्लेबाजों को एक लंबी साझेदारी करनी होगी अन्यथा भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला जीतना संभव नहीं होगा। साथ ही आने वाले मैचों में भी भारतीय टॉप ऑर्डर को इस बात का ध्यान रखना होगा की कही ऐसा प्रदर्शन फिर से नही देखने को मिले।
