फाइनल मुकाबले और भारतीय क्रिकेट टीम‘ भारतीय महिला क्रिकेट टीम बर्मिंगम में इतिहास रचने से चूक गई। पूरे सीजन और फाइनल मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन के बावजूद अंतिम पलो में भारतीय टीम द्वार हुई गलत्तीयो से भारतीय टीम को 9 रनों से फाइनल मुकाबले में हार मिली और रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा।
भारतीय महिला टीम ने शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया को 161 रनों पर ही रोक लिया था। 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 22 रन पर दो विकेट खो दिए थे लेकिन उसके बाद कप्तान हरमनप्रित कौर और जैमी रोडिग्स ने भारतीय पारी को संभाला और टीम को जीत के बेहद करीब ले गई।
लेकिन 118 रन के स्कोर पर जैमी रोडिगस के आउट हो जाने के बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई जिससे एक के बाद एक विकेट गिरते गए और भारतीय महिला टीम सिर्फ 9 रनों से गोल्ड मेडल हार गई। कप्तान हरमाप्रित कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 65 रन बनाए लेकिन वह टीम को जीत नही दिला सकी।
फाइनल मुकाबलों में हार का भारतीय महिला टीम से कुछ अलग ही बंधन नजर आता है। 2017 में भी भारतीय महिला टीम को ओडीआई वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा था वहा भी भारतीय टीम 9 रनों से हारी थी। इसके अलावा 2018 टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तो 2020 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारत को हार का सामान करना पड़ा था।
लेकिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों को भले ही स्वर्ण पदक नही जीत पाने का दुःख हो रहा होगा लेकिन फैंस उनके इस प्रदर्शन से काफी खुश हुए है। उन्हे भी इस बात का दुख है की हम स्वर्ण पदक नही जीत पाए लेकिन पहले ही प्रयास में फाइनल तक पहुंचना और रजत पदक जीतने से फैंस काफी प्रभावित हुए और सोशल मीडिया पर भारतीय महिला टीम की तारीफ की।
2017 Women's World Cup final: India lost by 9 runs
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) August 7, 2022
2022 Commonwealth Games Gold medal match: India lost by 9 runs
💔💔💔
#CommonwealthGames2022 की क्रिकेट स्पर्धा में रजत पदक अर्जित कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 8, 2022
यह शानदार उपलब्धि आप सभी के कठिन परिश्रम और प्रखर टीम भावना का सुफल है।
टीम की सफलता का क्रम अविराम चलता रहे, आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो!
जय हिंद!
Congratulations to Indian women cricket team for winning silver medal at #CommonwealthGames. You played like champions till the end and your determination during the match was spectacular. Our daughters have made our country proud at Birmingham.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 7, 2022
सोना छू लिया था।
— Jeet Lodhe (@ImJeetlodhe) August 7, 2022
चांदी आई…..🥳🙌🏻🇮🇳
शाबाश भारतीय महिला क्रिकेट टीम!!
आप चैंपियन की तरह खेले। #CommonwealthGames2022 #AUSvIND #TeamIndia #RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵 #GoldMedal #WomensCricket pic.twitter.com/pPeSBZQhre