टी 20 विश्वकप 2022 को शुरू हुऐ अभी कुछ दिन ही हुए है की फैंस को अभी तक इस विश्वकप में बहुत से हैरान कर देने वाले मुकाबले और पल देखने को मिल चुके है। आज उन्ही हैरान कर देने वाले पलो में एक और पल शामिल हो गया है क्योंकि आज आयरलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को मात दे दी है।
जी हां , आयरलैंड की टीम ने बारिश से बाधित हुए मुकाबले में सितारों से सजी इंग्लैंड की टीम को डकवर्थ लुइस नियम की वजह से 5 रनो से मात दे दी है। मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आयरलैंड के बल्लेबाजों के द्वारा अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली।
आयरलैंड के लिए एंड्रयू बलबीरन ने सर्वाधिक 62 रन बनाए तो वहीं टुकर ने 34 रनो की पारी खेली। इन पारियों की बदौलत टीम ने 157 रन बना डाले। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैड की टीम का टॉप ऑर्डर आयरलैंड की बल्लेबाजी के सामने टिक नहीं पाया। आयरलैंड के लिए जोश लिटिल ने 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके।
14.3 ओवर तक इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट खोकर 105 रन था तो वही आयरलैंड की टीम ने 14.3 ओवर तक 110 रन बना लिए थे। इस समय बारिश शुरू हो गईं और समय सीमा से ऊपर हो जाने तक नहीं रुकी। इस कारण आयरलैंड की टीम यह मुकाबला आसानी से जीत गई।
वही लियाम लिविंगस्टों और मोइन अली नाबाद खड़े थे और अगर बारिश नहीं आती तो और भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता था। इंग्लैंड की टीम को इससे पहले 2011 ओडीआई वर्ल्ड कप में आयरलैंड के द्वारा हार मिली थी और अब 2022 टी 20 विश्वकप में भी उन्होंने इंग्लैंड को हरा दिया है
Congratulations @cricketireland on a massive victory. Hope England doesn’t say winning through DLS isn’t in the spirit of the game. 😄 #EngvsIRE pic.twitter.com/0S4L5f1ZTi
— Amit Mishra (@MishiAmit) October 26, 2022
England fans watching Indians getting more excited by Ireland win#ENGvsIRE pic.twitter.com/lajizx1ewm
— Abhishek (@be_mewadi) October 26, 2022
Ireland fans ❤️😊#ENGvsIRE #IREvENGpic.twitter.com/b3grQasgCy
— Cricket Videos🏏 (@Crickket__Video) October 26, 2022