भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबले में आज पॉकेट डायनेमो ईशान किशन की तरफ से शानदार पारी का प्रदर्शन देखने को मिला है। एशिया कप के तीसरे मुकाबले में जब पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम शुरुआत में संघर्ष कर रही थी उस समय युवा ईशान किशन ने एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक पारी खेल टीम की मैच में वापसी कराई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले 4 विकेट सस्ते में ही गंवा दिए। रोहित 11, गिल 10 , कोहली 4 और श्रेयस अय्यर सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 66 रनो पर 4 विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम की वापसी कराने की जिम्मेदारी ईशान और हार्दिक ने अपने कंधो पर ली।
ईशान किशन ने 81 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 82 रनो की पारी खेली और बता दी की उनकी काबिलियत क्या है। इस मैच से पहले बहुत से एक्सपर्ट्स ईशान जैसे युवा बल्लेबाज को बड़े मैच में मध्यम क्रम में खिलाने को लेकर काफी सवाल खड़े कर रहे थे लेकिन उन्होंने उन सभी आलोचनाओं का जवाब अपने बल्ले से दिया।
वही हार्दिक पांड्या ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और एक शतकीय साझेदारी की। अब यह देखने लायक होगा की भारतीय टीम के गेंदबाज ईशान किशन की इस पारी को एक मैच विनिंग पारी के रूप में बदल पाते है या नही। वही फैंस ने सोशल मीडिया पर ईशान की इस पारी पर जमकर प्यार लुटाया।
