दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आज आईपीएल 2023 का 44वामुकाबला खेला गया जहां ये मुकाबला भी एक लो स्कोरिंग मुकाबला था। इस लो स्कोरिंग मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने फॉर्म में चल रही गुजरात टाइटन्स को हराया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मुक़ाबले में इशांत शर्मा ने शानदार वापसी की है जहां गुजरात जैसी टीम जिसमे मैच विनर और फिनिशर भरे हुए उनके खिलाफ आतीं ओवर में 12 रन बचा कर टीम को ये मुकाबला जीता दिया और इस मुकाबले से दिल्ली को अंक प्राप्त हुए।
उन्होंने इस मुकाबले में अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 23 रन खर्च किये और 2 विकेट चटका लिया। इस प्राकार के लो स्कोरिंग मुक़ाबले में ऐसे स्पेल की काफी ज्यादा जरूरत होती है। अंतिम ओवर में उनके सामने राशिद खान और हार्दिक पांड्या थे लेकिन इसके बाद भी उन्होंने मात्र 6 ही रन ख़र्च किए और ये मुकाबला जीत लिया।
इस पूरे मुक़ाबले के बारे मे बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। उन्होंने अपने 20 ओवर मे 8 विकेट खो कर 130 रन बनाए थे। जवाब देते हुए गुजरात की टीम ने भी लगातार विकेट गवाए लेकिन हार्दिक पांड्या क्रीज़ पर बने रहे। वो मैच को लास्ट तक लेकर गए हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
