भारतीय क्रिकेट टीम कल इस साल की पहली ओडीआई सीरीज का आगाज श्रीलंका के खिलाफ गुवहाटी में सीरीज के प्रथम ओडीआई मुकाबले के साथ करेगी। लेकिन इस सीरीज से पहले ही फैंस के लिए एक और नाराज कर देने वाली खबर आई है जिसे सुनकर सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट रहा।
दरअसल भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जो की एक लंबे समय से इंजरी के कारण मैदान से दूर है अब श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर कर दिए गए हैं। पहले उनको इस सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन अब बीसीसीआई ने उन्हें और आराम देने की बात कहते हुए इस सीरीज में नहीं खिलाने का फैसला किया है।
बीसीसीआई ने उनके विकल्प के रूप में किसी अन्य गेंदबाज को भी स्क्वाड में शामिल नहीं किया है। ऐसे में फैंस जो की एक बार फिर जसप्रीत बुमराह को मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते थे बीसीसीआई के इस फैसले से नाराज हुए है और सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह को भी ट्रॉल कर रहे है।
हालांकि ऐसा माना जा रहा है की बीसीसीआई बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयार कर रही है। यह सीरीज ही भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा सकती है। ऐसे में यह देखने लायक होगा की जसप्रीत बुमराह कब तक मैदान में वापसी कर पाते है।
जसप्रीत बुमराह को आइपीएल के लिए रेस्ट दिया गया 👊💯💯💯
— Shekhar maurya (@ShekharFGI) January 9, 2023
देश के लिए अहम बारी पर भले बुमराह बीमार रहे हो,वो आईपीएल के लिए ठीक होना जरूरी हैं😢..
— D.D.DHONGADEpatil (@DDhongadepatil) January 9, 2023
@Jaspritbumrah93 @BCCI @mipaltan Bumrah will be completely fit & available for whole IPL 2023 season, who cares for Nation, Pride, world cup . Good that some youngsters getting opportunity to represent their country. Let Bumrah represent MI. #shame Bumrah
— ashwinvedeshwar (@ashwinvedeshwar) January 9, 2023
जब @Jaspritbumrah93 को खिलाना ही नहीं था तो सेलेक्ट क्यों किया, क्या फिटनेस चेक रणजी में नहीं हो सकता था।
— vipul kashayp (@kashyapvipul) January 9, 2023
