भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वानखेड़े में ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया जहां भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 5 विकेट से मात दे दी है और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। भारत के लिए इस मैच में हीरो रहे केएल राहुल।
केएल राहुल जो की पीछले काफी समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे आज मुश्किल परिस्थितियों में भारत के लिए अर्धशतक जड़ जीत दिलाई और अपने ही अंदाज में वापसी कर ली है। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 188 के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया।
इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 39 रनो पर भारत ने अपने 4 विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने टीम का भार अपने ऊपर लेते हुए अर्धशतक जड़ा और टीम को जीत दिलाई। केएल राहुल ने 91 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 75 रन बनाए।
वही रविन्द्र जडेजा ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और जीत दिलाई। ऐसे में फैंस केएल राहुल की वापसी से खुश हुए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की। वही आशा रहेगी की केएल राहुल आने वाले मुकाबलों में भी ऐसा प्रदर्शन करे।
