भारतीय क्रिकेट टीम आज एक बाद मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भिड़ रही है। लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टीम को एक बार फिर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से निराशा हाथ लगी जब केएल राहुल ने एक बार फिर ज्यादा रन नही बनाते हुए विकेट गंवा दिया।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। एडिलेड के मैदान की यह खास बात है की पीछले 11 टी 20 मुकाबलों में जिस टीम ने टॉस जीता है वह मैच हारी है। भारत के लिए इस मौके का फायदा उठाते हुए एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करना चाहिए।
भारत ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं करते हुए पंत और अश्विन को प्लेइंग 11 me hi रखा। फैंस यह उम्मीद लगाए बैठे थे की शायद पंत के स्थान पर दिनेश और चहल को भी टीम में मौका मिले लेकिन प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
लेकिन भारतीय टीम को केएल राहुल के रूप में यह झटका शुरुआत में ही लग गया। केएल ने इनिंग की पहली गेंद पर ही चौका जड़ा था और आज उनके तेवर अच्छे लग रहे थे लेकिन वह अपनी पारी को आगे बढ़ाने सफल नहीं हुए। वह 5 गेंद पर 5 रन बनाकर क्रिश वोक्स की गेंद पर बटलर को कैच थमा बैठे।
ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस का एक बार फिर केएल राहुल के खराब प्रदर्शन को देख गुस्सा फूट गया।
केएल राहुल पवेलियन लौटने के बाद बाकी साथी खिलाड़ी #INDvsENG pic.twitter.com/CaiO11wz4G
— दानिश (@idanish95) November 10, 2022
केएल को दो महीने तक टीम केे कच्छे धुलवाने चाहिए..😤
— Prof cheems ॐ (@Prof_Cheems) November 10, 2022
बड़े बड़े मैचों में मेरी विकेट गिरती रहती है – केएल राहुल#INDvsENG #T20WorldCup #Semifinal
— Sudhanshu Gaur (@SudhanshuGaur24) November 10, 2022
बड़ी टीमों के खिलाफ केएल राहुल का लगातार खराब प्रदर्शन जारी है ।#INDvsENG https://t.co/buz1V7KOkR
— Praveen Yadav (@praveensports06) November 10, 2022
