भारतीय क्रिकेट टीम ने आज कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन के मैदान पर श्रीलंका को ओडीआई सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से मात दी और इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में गेंद से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज तो बल्ले से केएल राहुल में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम कुलदीप की फिरकी और सिराज की गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाई और 215 रनो पर ऑल आउट हो गई।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत से ही आक्रामकता दिखानी चाही लेकिन एक के बाद एक विकेट गिरते गए। पीछले मैच में अपने बल्ले से तहलका मचाने वाले कप्तान रोहित शर्मा, गिल और कोहली का बल्ला इस मैच में नही चला। तीनो खिलाड़ी क्रमश: 17, 24 और 4 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद श्रेयस अय्यर भी ज्यादा देर टिक नही पाए और 28 रन बनाकर आउट हो गए। फिर अपनी टीम को जीत तक पहुंचाने का जिम्मा केएल राहुल ने अपने कंधे लिया और वह एक छोर पर टिके रहे। केएल राहुल ने धीमी ही सही लेकिन मैच विनिंग पारी खेली। केएल राहुल ने 103 गेंदों में सिर्फ 6 चौके लगाए और 64 रन बनाकर मैच जीताया।
वही हार्दिक पांड्या ने 36 अक्षर पटेल ने 21 और कुलदीप यादव ने भी 10 रनो का योगदान दिया। लेकिन केएल राहुल की इस पारी से फैंस काफी खुश हुए और यह पारी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल में आत्मविश्वास पैदा करेगी। ऐसे में देखने लायक होगा आगे आने वाले मुकाबले में केएल कैसा प्रदर्शन कर पाते है।
