आज भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के विश्व प्रसिद्ध ईडन गार्डन के मैदान पर ओडीआई सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम आज का मुकाबला जीत सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
टॉस जीतकर श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। श्रीलंका की टीम इस मैदान पर भारत को एक बड़ा लक्ष्य देना चाहती थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों के इरादे कुछ और ही थे। मोहम्मद सिराज ने छठे ओवर की अंतिम गेंद पर ही श्रीलंका को पहला झटका दे दिया।
इस विकेट के बाद कुशल मेंडिस और नुवानिंदु फर्नांडो के बीच कुछ साझेदारी हुई। लेकिन उसके बाद आते है इस वर्ष का अपना पहला ओडीआई मुकाबला खेल रहे कुलदीप यादव। कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी में एक के बाद एक श्रीलंका के बल्लेबाजों को फसाते हुए 3 विकेट हासिल कर लिए।
कुलदीप ने पहले कुशल मेंडिस उसके बाद पीछले मैच में शतक लगा चुके श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका और उसके बाद चरित असलानका को सस्ते में ही आउट करते हुए श्रीलंका की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। उनकी इस शानदार गेंदबाजी को देख फैंस काफी खुश तो हुए लेकिन उनकी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर काफी अजीब सी थी।
दरअसल पीछले वर्ष के अंत मे बांग्लादेश के खिलाफ प्रथम टेस्ट में 8 विकेट हासिल करने वाले कुलदीप यादव को अगले टेस्ट में बाहर बैठा दिया गया था। उसको लेकर फैंस एक बार फिर कह रहे है की भले ही कुलदीप आज अच्छा प्रदर्शन करते हुए विकेट ले रहे है लेकिन टीम मैनेजमेंट उनको अगले मुकाबले में फिर बाहर बैठा देगा। ऐसे में देखने लायक होगा की कुलदीप को अगले मैच में फिर से मौका मिलेगा या उन्हे बाहर ही बैठना पड़ेगा।
Kya faida agle matches m drop hi ke denge 🥲#kuldeepyadav #INDvsSL
— ANAM 🇮🇳 (@Anam_Nishat18) January 12, 2023
हर प्रकार कि परीक्षा पास करने के बाबजूद@BCCI जाने क्यों इतना भेदभाव कर रहा है #KuldeepYadav के लो जी फिर साबित कर दिया अपने आप को कि हम मेहनत कश लोग हैं बस बाहर रहने कि एक ही वजह है#जाति @Profdilipmandal @TARKSEELINDIA pic.twitter.com/pwU566ZM4r
— Bharati panoriya jhansi (@bharatipanoriya) January 12, 2023
kuldeep yadav: comes in, plays 1 match, destroys the opponent, leaves. repeats.
— Savage (@arcomedys) January 12, 2023
Kuldeep Yadav won't be playing next match pic.twitter.com/gzhDOuqoLZ
— Kaushhik Maall (@RegeWolf) January 12, 2023
Not sure what Kuldeep Yadav is trying to do here.
— Sorabh Pant (@hankypanty) January 12, 2023
Taking wickets?!?
Each one pushes him closer to getting dropped for the next match.
Kuldeep Yadav is bowling brilliantly today. I guess that means he'll be dropped next match.
— Abijit Ganguly (@AbijitG) January 12, 2023
