भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया की टीम को सिर्फ 188 रनो पर ढेर कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने मैच की शुरुआत में जल्दी विकेट खो दिया लेकिन उसके बाद मिचेल मार्श ने 81 रनो की पारी खेल टीम की वापसी करानी चाही लेकिन उनको दूसरे छोर से साथ नही मिला। मिचेल मार्श के अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा भी नही छू सका।
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने आज शानदार गेंदबाजी की। एक समय ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 129 रनो पर सिर्फ 2 विकेट गंवाए थे लेकिन उसके बाद अगले 60 रनो के अंदर उन्होंने 8 विकेट गंवा दिए। लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी गेंदबाज ने आज प्रभावित किया तो वह है मोहम्मद शमी।
मोहम्मद शमी ने अपने स्पेल के 6 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और 3 विकेट लिए। उन्होंने 2 मेडेन ओवर डाले। उन्होंने अपने इस प्रदर्शन के दम पर 2023 ओडीआई विश्वकप के लिए खुदकी महत्त्वता बता दी है और यह संकेत दे दिया है की वह जसप्रीत बुमराह की कमी महसूस नहीं होने देंगे।
वही फैंस ने भी शमी के स्पेल की जमकर तारीफ की। वही सिराज ने भी आज 3 विकेट झटके। इसके अलावा जडेजा को 2 और हार्दिक पांड्या तथा कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।
Jasprit Bumrah watching Mohammad Shami taking wickets.#Shami #Bumrah #INDvsAUS #INDvAUS pic.twitter.com/tGKEnzzt2p
— Bakchod Billi (@TheBakchodBilli) March 17, 2023
In odis
— HSK (हर्ष शशिकांत क्षीरसागर) (@darshankshir1) March 17, 2023
Shami >>> bumrah https://t.co/l1cdUzsa8D
What a treasure Shami is!
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 17, 2023
मोहम्मद शमी ने क्या गेद फेकी है हर बार की तरह 👌#indVsAustODI pic.twitter.com/F0vOe65zEI
— दक्ष Y@dav🇮🇳 (@DeltaYanki1) March 17, 2023
