आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक और महत्त्वपूर्ण मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 32 रनो से हार का सामना करना पड़ा। यह इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सीएसके को दूसरी बार मात देकर कारनामा किया है।
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा। जयसवाल, जुरेल और देवदत की पारियों से राजस्थान रॉयल्स ने 203 रनो का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने आतिशी पारियां खेली लेकिन जीत नही दिला पाए।
लेकिन एक चीज जिसके कारण आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ साथ राजस्थान रॉयल्स के फैंस भी काफी निराश हुए। वह है महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी नही मिलना। आज के इस मुकाबले में सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे की उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी देखने का अवसर मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ऐसे में जयपुर के इस सवाई मानसिंह स्टेडियम में एमएस धोनी का बल्ला ना चलते देख फैंस काफी नाखुश हुए। फैंस ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी प्रतिक्रिया दी और धोनी से बल्लेबाज़ी क्रम में ऊपर आके बल्लेबाजी करने का निवेदन किया। ऐसे में देखने लायक होगा की आने वाले मुकाबलों में धोनी बल्लेबाज़ी करते है या नही।
धोनी भाई जैसे महामानव को अगर 20 ओवर डगआउट में बैठा कर रखोगे तो हार तो होगी ही…।
— How Dare You Isolated Monk ? (@IsolatedMonk) April 27, 2023
31 बॉल में 79 रन चाहीये थे CSK को तो धोनी ख़ुद नहीं आया जडेजा को भेज दिया ये कैसे आगे से लीड करना हुआ । धोनी महान खिलाड़ी है और आगे भी रहेगा लेकिन आज कुछ समझ नहीं आया । वैसे हम राजस्थान रॉयल्स के समर्थक खुश है 😁😁😁
— A G ✋ (@ANANDGAGGAR) April 27, 2023
धोनी(@msdhoni) का जडेजा प्रेम के कारण @ChennaiIPL जीता हुआ मैच हारा🤦
— DESI B🅰️NKE®️ (@idesibanker) April 27, 2023
अगर अपने बल्लेबाजी पर भरोसा नहीं तो रिटायरमेंट ले लेना चाहिए बेवज़ह जड़ेजा को पहले भेजकर मैच हरवाना ठीक नहीं.@imjadeja को इतना भी दिमाग नहीं है कि न लग रहा है तो विकेट फेंक देते,पीछे बल्लेबाज है😡#CSKvRR
