शनिवार को रोड सेफ्टी सीरीज के फाइनल मैच में इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स टकराए। टॉस जीत कर इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इंडियन टीम की ओर से आज सलामी बल्लेबाज नमन ओझा ने शानदार शतक जड़कर कमाल कर दिया।
उन्होंने अद्भुत धैर्य का परिचय देते हुए अपने विकेट को बचाए रखा और साथ ही निरन्तर रूप से रन भी बटोरते गए। उन्होंने कुल 71 गेंदें खेलते हुए 15 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 108 रन बना डाले जिसकी बदौलत टीम इंडिया 195 रनों का लक्ष्य श्रीलंका लीजेंड्स को दे पाई।
नमन ओझा का यह शतक काफी ज्यादा मायने रखता है क्योंकि आज सचिन और युवराज समेत कोई भी अन्य खिलाड़ी बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे पाए। ऐसे में इस साहसिक पारी ने नमन ओझा को पूरे देश के क्रिकेट फैंस का हीरो बना दिया है।
सोशल मीडिया पर कई क्रिकेट पंडित और लाखों की संख्या में क्रिकेट फैंस नमन ओझा की तारीफ करते नहीं थक रहे। आपको बता दें कि इंडिया लीजेंड्स के 195 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम काफी संघर्ष करती हुई दिखी।
9 ओवर का खेल समाप्त होने तक श्रीलंकन टीम के मात्र 56 रन थे और 4 विकेट भी इस टीम के जा चुके थे। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम यह मैच जीतेगी और सचिन लगातार दूसरी बार रोड सेफ्टी सीरीज की ट्रॉफी उठाते हुए नजर आएंगे।
उम्र पर मत जाइए,
— Manish Tiwari Golu 🇮🇳 (@ManishT_INC) October 1, 2022
बाजुओं में ताकत आज भी है।#नमन_ओझा 💪💪💪
सेमीफाइनल में 90, फाइनल में शतक…दो स्टंपिंग…क्या बात है नमन ओझा…#RoadSafetyWorldSeries2022 pic.twitter.com/s2mEmTS8v8
— Deepak (@deepakdilse) October 1, 2022
Naman Ojha most consistent batsman in T20s but after retirement. Bhai sahab aus k samne 90 aur aaj final mai 100. Pichle baar bhi Road safety world series mai India ko jitane mail role tha. #RSWSSeason2 #RoadSafetyWorldSeries #NamanOjha #Tendulkar
— jigar saraswat (@jigar31) October 1, 2022
#namanojha is the only batsman who scored his most career runs after retirement 😂
— Shubham Shrivastav (@subh333) October 1, 2022