भारतीय क्रिकेट में टैलेंट की कोई कमी नहीं है लेकिन कई बार बहुत सी टीमें किसी खिलाड़ी के हुनर को नही पहचान पाती है और तब तक देर हो जाती है। ऐसी ही एक भूल आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से चेन्नई सुपर किंग्स के मेनेजमेंट द्वारा हो गई है जिसके कारण फैंस भी मैनेजमेंट द्वारा थोड़े नाराज हो गए है।
दरअसल वर्तमान में चल रही विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने आज हरियाणा के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेली और 128 रन बना डाले। 123 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़े है और अपनी टीम का स्कोर 284 तक पहुंचाया।
यह नारायण के इस विजय हजारे ट्रॉफी का लगातार चौथा शतक हैं। इस शतक के साथ ही वह विजय हजारे ट्रॉफी के एक ही सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए जाने वाले सबसे अधिक शतक में विराट कोहली की बराबरी कर ली है। विराट कोहली के नाम भी एक सीजन में सर्वाधिक 4 शतक है।
विराट के अलावा यह कारनामा ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ और देवदत्त पद्दीकल जैसे बल्लेबाज भी कर चुके है। ऐसे में इस हुनरमंद युवा बल्लेबाज को आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले चेन्नई की टीम ने रिलीज करके कही गलत फैसला तो नहीं ले लिया ऐसा सोचकर चेन्नई के फैंस सोशल मीडिया पर बहुत सी प्रतिक्रिया दे रहे है।
Vijay Hazare ka Bradman
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) November 19, 2022
CSK spoiled him by benching him 5 years. Good that finally they've released him
— Cricket Crazy 🇮🇳 (@CricketCrazy00) November 19, 2022
4th Hundred in his 4th match by Narayan Jagadeesan in Vijay Hazare Trophy, He is at his peak. #TamilNadu #VijayHazareTrophy
— Resanth. (@Cric_Resanth) November 19, 2022
