भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दिल्ली के मैदान पर दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का मुकाबला खेला जा रहा है। बिना कोई विकेट गंवाए 29 रनो से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत आज अच्छी नहीं रही।
भारतीय टीम ने 46 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया तो 66 रनो तक भारतीय टीम के 4 विकेट गिर गए । यह सभी विकेट ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नेथन लियोन ने लिए। नेथन लियोन ने एक के बाद एक भारतीय बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया और उन्हें पवेलियन के लिए रवाना किया।
ऐसे में फैंस को ऋषभ पंत की याद आने लगी। ऋषभ पंत ने पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नेथन लियोन के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी और टेस्ट मैच में भी उन्हे टी 20 की तरह धोया था। ऐसे में फैंस ने कहा की अगर आज ऋषभ पंत खेल रहे होते तो लियोन की बैंड बाजा चुके होते।
वही अगर बात करे मैच की तो विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा इस समय मैदान पर टिके हुए है। लंच ब्रेक तक भारतीय टीम ने 35 ओवर में 88 रन बनाए हैं। विराट कोहली 14 और रविन्द्र जडेजा 15 रनो पर नाबाद खेल रहे है और भारतीय टीम अभी भी 175 रन पीछे है।
Rishabh Pant watching Nathan Lyon taking wickets pic.twitter.com/6tUfUn3KhF
— Gagan🇮🇳 (@1no_aalsi_) February 18, 2023
ऋषभ पंत हॉस्पिटल से देखता हुआ, ये गंजे लियोन को विकेट दे रहे हैं pic.twitter.com/hvh3QzRngu
— Professor ngl राजा बाबू 🥳🌈 (@GaurangBhardwa1) February 18, 2023
आज का मैच देखकर ऋषभ पंत याद आए…@RishabhPant17 #Lyon #BGT #INDvsAUS pic.twitter.com/F7WartHGSc
— Deepndra Yadav (@Deependra_0242) February 18, 2023
ऋषभ पंत को बुलाओ कोई इस टकले ने तो सब को उड़ा दिया सुबह सुबह 😿😿#INDvsAUSTest
— पार्वती✿࿐ 🇮🇳 (@tumhari_gauri) February 18, 2023