इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में आज चेन्नई में मुंबई इंडियंस की टीम का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम के सामने हो रहा है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम के बल्लेबाजों को लखनऊ सुपर जाइंट्स के युवा अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक़ ने ध्वस्त कर दिया।
नवीन उल हक जो की इस आईपीएल में विराट कोहली से हुए विवाद के बाद चर्चाओं में आए थे ने आज शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन और तिलक वर्मा जैसे बड़े बड़े बल्लेबाजों को आउट कर अपनी काबिलियत बता डाली।
उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवर में 4 विकेट लिए और 38 रन दिए। उनके अलावा यश ठाकुर ने भी काफी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए x विकेट लिए। ऐसे में यह देखने लायक होगा की अफगानी शेर नवीन का यह स्पेल उनकी टीम को क्वालीफायर 2 मे पहुंचा पाएगा या नही।
वही अगर बात करे मैच की तो मुम्बई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मुंबई की टीम ने शुरुआत तो अच्छी की थीं लेकिन थोड़े थोड़े अंतराल में विकेट गंवाते रहे। ऐसे में फैंस ने नवीन के इस शानदार प्रदर्शन को लेकर काफी मिम्स बनाए।
