क्रिकेट खबर

2015 से अबतक 5 बार सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंच कर भी खिताब से दूर रह रहीं न्यूजीलैंड की टीम; फैंस ने कहा केन विलियमसन जैसा बनना आसान नहीं जो हार कर भी हंस दे

केन विलियमसन

आज टी 20 विश्वकप 2022 के पहले फाइनलिस्ट का चयन हो गया जब पाकिस्तान की टीम जिसने इस विश्वकप में पहले दो मुकाबले हारने के बावजूद ग्रुप ए में टॉप रहने वाली टीम न्यूजीलैंड को बड़ी आसानी से सेमीफाइनल में हरा दिया। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को एक तरफा मैच में 7 विकेट से मात दे दी।

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के द्वारा वैसा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला जैसा वह अबतक इस पूरे सीजन करते हुए आ रहे। आज डेरी मिचेल और केन विलियमसन के अलावा कोई भी न्यूजीलैंड का बल्लेबाज ज्यादा रन नही बना पाया। केन विलियमसन ने भी बहुत धीमी बल्लेबाजी की।

उसके बाद उनके गेंदबाज बाबर और रिजवान की पार्टनरशिप को तोड़ने में सफल नहीं हो पाए और उनकी टीम ने आसानी से जीत दर्ज कर ली। इस प्रकार एक बार फिर न्यूजीलैंड की टीम पीछले कई सालो की तरफ खिताब के बेहद करीब पहुंचकर भी खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई।

न्यूजीलैंड की टीम 2015 ओडीआई विश्वकप के फाइनल 2016 टी 20 विश्वकप के सेमीफाइनल, 2019 ओडीआई और 2021 टी 20 विश्वकप के फाइनल में और अब 2022 टी 20 विश्वकप के फाइनल में पहुंचकर बाहर हो गई है। ऐसे में न्यूजीलैंड के समर्थको के लिए एक और हार्टब्रेक है।

वही न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान केन विलियमसन जो की 2019 से टीम के इस जीत के करीब पहुंचने के बाद भी जीताने में सफल नहीं हो पा रहे एक दर्द को छुपाती हुई हसी के साथ इसे टाल देते है। अब सोशल मीडिया पर फैंस इसे लेकर काफी बातचीत भी कर रहे है और कह रहे है की केन विलियमसन जैसा बनना आसान नहीं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top