आज एशिया कप में हुए अफ़गानिस्तान के लिए करो या मरो वाले मुकाबले में अंतिम ओवर में पाकिस्तान ने 1 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस मुकाबले में जीत के साथ ही पाकिस्तान एशिया कप एक फाइनल में पहुंच गई है जहा वह श्रीलंका से भिड़ेगी। वही भारत और अफगानिस्तान अब फाइनल की रेस से पूर्ण रूप से बाहर हो गई है।
वही आज के इस मुकाबले में फैंस को वह सब देखने को मिला जो की फैंस को एक रोमांचक मुकाबले में चाहिए होता है। इस मुकाबले में फैंस का इतना मनोरंजन हुआ जितना तो भारत पाकिस्तान के मुकाबले में भी होना मुश्किल है। अंतिम ओवर तक आते आते तो पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली तो हाथापाई पार उतर आए।
दरअसल टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम बड़ा लक्ष्य खड़ा नहीं कर पाई और 20 ओवर में 129 रन ही बना पाई। इसका पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को अफगानिस्तान ने शुरुआत में ही झटका देते हुए बाबर आजम को 0 पर आउट कर दिया।
इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नही पा रहा था लेकिन इफ्तिकार अहमद और शादाब खान ने टीम को मैच में बनाए रखा। 18 ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर था 109 पर 7। इसके बाद गेंदबाजी करने आए फरीद अहमद ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर हरीश रौफ तो चौथी गेंद पर आसिफ अली को आउट कर दिया।
इसके बाद आसिफ अली फरीद अहमद से भिड़ बड़े और उनके बीच काफी अनबन हुई और हाथापाई होते होते रह गई। इसके बाद अंतिम ओवर में पाकिस्तान के पास विकेट बचा था एक और 6 गेंद पर जीतने के लिए चाहिए थे 11 रन। इसके बाद जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती थी वह हुआ।
पाकिस्तान के 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी नसीम शाह ने लगातार 2 छक्के जड़ते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। भले ही पाकिस्तान यह मुकाबला जीत गई हो लेकिन अफगानिस्तान ने पाने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। वही फैंस का भी इस रोमांचक मुकाबले में काफी मनोरजन हुआ। इस एशिया कप में एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले है।
अफगानिस्तान दिल जीत लिया मैच भले ही हार गए
— TARACHAND CHOUDHARY (@KARWASRA__) September 7, 2022
#PAKvAFG
अफ़ग़ानिस्तान💔
— Basir Mehar (@Basir_Mehar021) September 7, 2022
क्या मैच था यार!#PakvsAfg #NaseemShah #AsiaCup2022
What. A. Game. 👏👏
— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 7, 2022
Match jeeta Pakistan…
Dil jeeta Afghanistan ne. Kya team hai yaar. Please thode aur matches khilao inhe against the top sides. 🫶 #AsiaCup #PAKvAFG
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने आज जिस जज्बे के साथ खेला उसने दिल जीत लिया. बाकि आगे सिर्फ भारत – पाकिस्तान ही नही पाकिस्तान – अफगानिस्तान के मैच भी कांटे के हुआ करेंगे।
— कुश (अंबेडकरवादी ) (@Kush_voice) September 7, 2022
