पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जानी जाती हैं। एक दौर ऐसा था जब विश्व क्रिकेट के बड़े से बड़े खिलाड़ी पकिस्तान की टीम के तेज गेंदबाजों का सामना करने से डरते थे। हालांकि बीच में दौर में पाकिस्तान की टीम की तरफ से घातक तेज गेंदबाज आना बंद हो गए थे लेकिन अब बहुत से युवा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अपने हुनर और गति से सभी का दिल जीत रहे है।
ऐसे में हाल ही में चल रही पाकिस्तान सुपर लीग में पाकिस्तान क्रिकेट को एक ऐसा ही तेज गेंदबाज मिला जो की 150 से अधिक की गति से गेंदबाजी करता हुआ पाया गया। साथ ही साथ इस गेंदबाज ने गति के साथ सटीक लाइन और लेंथ में ऐसी गेंदबाजी की कि बड़े बड़े बल्लेबाजों के विकेट हासिल करने में सफलता प्राप्त कर ली।
इस युवा गेंदबाज का नाम है इहसानुल्लाह। इहसानुल्लाह ने पकिस्तान सुपर लीग के तीसरे ही मैच में मुल्तान सुलतान की तरफ से खेलते हुए कुवैत ग्लेडिटर्स की सितारों से सजी टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 12 रन दिए और 5 विकेट प्राप्त कर लिए।
इहसानुल्लाह ने 1 ओवर मेडेन भी डाला। इस 20 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज ने जेसन रॉय, उमर अकमल, सरफराज खान, इफ्तिकार अहमद और नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों के विकेट हासिल किए। इनके इस स्पेल की बदौलत मुल्तान सुलतान की टीम 9 विकेट से मुकाबला जीत गई और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सोशल मीडिया पर फैंस इहसानुल्लाह के इस स्पेल को देखकर काफी प्रभावित हुए लेकिन फैंस को यह जानकर काफी हैरानी सी हुई की यह खिलाड़ी सिर्फ 20 वर्ष का है क्योंकि उनके शरीर के हाव भाव से यह 20 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतीत होते है।
