भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे प्रमुख मध्य क्रम के बल्लेबाज और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने आज एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए बता दिया की वह टीम के लिए इतना महत्व रखते है। हार्दिक पांड्या ने आज इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए टॉप ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप रहा जहा केएल राहुल 5, रोहित शर्मा 27 और सूर्यकुमार यादव सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कोहली और पांड्या ने एक बार फिर टीम की जिम्मेदारी अपने कंधो पर ली।
दोनो ने धीमी लेकिन महत्वपूर्ण साझेदारी करतें हुए टीम को मजबूती प्रदान की लेकिन विराट कोहली अर्धशतक जड़कर आउट हो गए। अब भारतीय टीम को एक आतिशी पारी की जरूरत थी और इसका जिम्मा उठाया हार्दिक पांड्या ने। उन्होंने अंग्रेजो को अपनी बल्लेबाजी से पस्त कर दिया।
हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौके जड़ते हुए 66 रन बनाए। पांड्या ने 16वे ओवर तक 15 गेंदों में सिर्फ 13 रन ही बनाए थे लेकिन उसके बाद दो उन्होंने गैर बदला वह काबिलिय तारीफ़ था। इस प्रकार उन्होंने एक आतिशी फिनिश के साथ भारत का स्कोर 168 तक पहुंचाया और फैंस को अपना दीवाना बना डाला।
पांड्या जी को हार्दिक धन्यवाद#INDvsENG#SemiFinals#HardikPandya #T20Iworldcup2022 pic.twitter.com/C0Et9AWJMG
— ARVIND SINGH RAJPUROHIT (@avraj1008) November 10, 2022
चाहे पाकिस्तान हो या इंग्लैंड हार्दिक पांड्या बड़े मैच का बड़ा खिलाड़ी है… जियो शेर 👍
— Er Prashant Kumar Pathak (@pathak__saab) November 10, 2022
जिम्बाब्वे के खिलाफ तो कोई भी सूरज चमक सकता है 😆
इंग्लैंड वाले सूर्य कुमार यादव के लिए तैयार होकर आए थे…😊
— सरिता ठाकुर (@_saritathakur) November 10, 2022
सिलेबस में पांड्या आ गया…❤️🔥
#INDvsENG#T20WorldCup2022 pic.twitter.com/wvk6Mh9Mkr
