आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साल 2023 में भारतीय टीम की पहली सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आयेगी जहां भारत और श्रीलंका के बीच पहले तीन टी 20 मैचों की सीरीज होगी तो वही उसके बाद 3 ओडीआई मैचों की सीरीज होगी। इसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड का एलान किया।
लेकिन इस स्क्वाड में एक हैरान कर देने वाला फैसला बीसीसीआई की तरफ से देखने को मिला है। बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख विकेट कीपर बल्लेबाज रहे ऋषभ पंत को ना तो ओडीआई सीरीज में मौका दिया और ना ही टी 20 सीरीज में। हालांकि पंत पीछले कुछ समय से व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे।
ऐसे में बहुत से फैंस पंत को खराब प्रदर्शन के बाद भी लगातार मौके देने को लेकर ट्रॉल कर रहे थे लेकिन अब अचानक से बीसीसीआई द्वारा उन्हें मौका ना देने पर काफी सवाल खड़े हुए। फैंस इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। लेकिन कुछ आंतरिक रिपोर्ट के माध्यम से यह पता चल रहा है की पंत के घुटने में कुछ तकलीफ होने के कारण उन्हें आराम दिया गया है।
ऋषभ पंत को बाहर नही रख सकते हो वह एक मैच विनर प्लेयर है 😴😥
— Sunil jadhav (@Sunilja21277984) December 27, 2022
Rishabh Pant dropped, rested, injured? Some clarity helps, please.
— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) December 27, 2022
इस बार भारतीय टीम ऋषभ पंत से मुक्त हुई है।
— SUBHASH YADAV झारखंडी (@kummar_subhash) December 27, 2022
बस BCCI केएल राहुल ग़लत ले लिया है इनको हटा कर संजु को रखना था
वही बात करे तो भारतीय टीम की दोनो सीरिज के लिए स्क्वाड कुछ इस प्रकार है –
ओडीआई – रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) , विराट कोहली, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल , श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, चहल, कुलदीप यादव , अक्षर, सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान और अर्शदीप।
टी 20 – हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल, उमरान, मुकेश कुमार और शिवम मावी।