पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रही 7 मैचों की टी 20 सीरीज के छठे मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों के द्वारा शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम को 8 विकेट से उनके ही घर में हराया। कप्तान बाबर आजम ने अपनी टीम को अकेले दम पर बल्लेबाजी में संभाला।
हालांकि इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने मोहम्मद रिजवान और हरीश रऊफ को आराम दिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 87 रनो की पारी खेली। लेकिन उनको किसी अन्य बल्लेबाज का ज्यादा साथ नही मिल पाया और टीम 20 ओवर में 169 रन ही बना सकी।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के अलग ही इरादे थे और उनके सलामी बल्लेबाजों ने आते ही मैदान पर चौकों छक्के की बारिश शुरू कर दी। एलेक्स हेल्स और फिलिप साल्ट ने 3 ओवर में ही टीम का स्कोर 50 रनो के पार पहुंचा दिया। फिलिप साल्ट कल कुछ अलग ही अंदाज में रन बना रहे थे।
साल्ट ने 41 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए नाबाद 81 रनो की मैच विनिंग पारी खेली। उनके अलावा एलेक्स हेल्स 12 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 27 रन बनाए। साथ ही डेविड मलान और बेन डकेट ने 26–26 रन बनाए। वही सोशल मीडिया पर फैंस भी इस पारी की काफी तारीफ की।
जख्म पे "नमक"डाल दिया साल्ट ने
— दीप सिंह पटेल😊 (@singh1995_) September 30, 2022
क्या गजब मार रहा फिलिप साल्ट https://t.co/1OQo4ziLsL
Phil Salt has scored more runs for England at Gaddafi Stadium tonight than he did in seven games for Lahore Qalandars here in PSL 2022 🧂
— Matt Roller (@mroller98) September 30, 2022
PHIL SALT #ENGvsPAK
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) September 30, 2022
