आज इंडियन प्रीमियर लीग के महत्वपूर्ण मुकाबले में दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियन्स की टीम का सामान हो रहा है। दोनो ही टीमें अभी तक आईपीएल में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है और आज के मुकाबले में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। इस महत्त्वपूर्ण मुकाबले में मुंबई इंडियंस की तरफ से पीयूष चावला का जलवा देखने को मिला।
पीयूष चावला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट झटके। पीयूष चावला ने मनीष पांडे, रोवमेन पॉवेल और ललित यादव के विकेट झटके। पीयूष चावला के इस स्पेल के चलते दिल्ली कैपिटल के बल्लेबाज टीम को मजबूत स्थिति में ले जाने में काफी कशमकश करते हुए नजर आए।
दिल्ली कैपिटल के लिए डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल के अलावा के कोई भी बल्लेबाज इस मैच में नही टिक पाए। ऐसे में यह देखने लायक होगा की पीयूष चावला का यह स्पेल उनकी टीम को सीजन की पहली जीत दिलाने में काम आती है या नही।
साथ ही फैंस ने भी सोशल मीडिया पर उनके इस स्पेल की तारीफ की। फैंस ने कहा की युवा खिलाड़ी चाहे कितना भी शानदार प्रदर्शन क्यों ना कर रहा हो तजुर्बे के आगे ज्यादा देर तक नही टिक सकता है।
