भारतीय क्रिकेट टीम ने कल शानदार प्रदर्शन करतें हुए न्यूजीलैंड की टीम को अहमदाबाद में हुए सीरीज के निर्णायक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को सिर्फ 66 रनो पर ऑल आउट करते हुए 168 रनो से मात दी। इस जीत में भारतीय टीम के हीरो रहे शुबमन गिल जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए शतक जड़ा।
इस शतक की मदद से भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 235 रनो का विशालकाय लक्ष्य रख दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को भारतीय गेंदबाजी ने बड़ी आसानी से ऑल आउट करके इस सीरीज पर 2-1 से जीत दर्ज की। लेकिन इस जीत के बाद भी भारतीय टीम के फैंस एक चीज से नाराज रहे।
वह है पृथ्वी शॉ को मौका नहीं मिलना। अंतिम टी 20 से पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था की पृथ्वी शॉ को आउट ऑफ फॉर्म हुए ईशान किशन के स्थान पर मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ईशान किशन को ही मौका मिला। लेकिन ईशान किशन इस मैच में भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।
इसे लेकर नाराज फैंस ने सोशल मीडिया पर पृथ्वी शॉ को मौका नहीं देने के लिए नाराजगी जताई। वही मैच के बाद जब ट्रॉफी भारतीय टीम को दी गई तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने यह ट्रॉफी पृथ्वी शॉ को दी। बहुत से लोगो ने पांड्या की इसके लिए तारीफ की तो बहुतों ने सिर्फ शॉ का मन रखने के लिए ऐसा करने की बात कही।
