क्रिकेट खबर

पृथ्वी शॉ की शानदार पारी; ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तिहरा शतक जड़ बीसीसीआई का खटखटाया दरवाजा; तोड़ा संजय मांजरेकर का रिकॉर्ड

पृथ्वी शॉ

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से अब बस कुछ ही कदमों की दूरी पर है जहां उनको अगले महीने ऑस्ट्रेलिया को हराना है। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम में अपनी जगह ढूंढ रहे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने आज रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से शानदार पारी खेल इतिहास रच दिया और बीसीसीआई सिलेक्टर्स को यह एहसास कराया की वह भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।

पृथ्वी शॉ ने आज रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए असम के खिलाफ मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और दोहरा ही नही बल्कि तिहरा शतक जड़ दिखाया। पृथ्वी शॉ ने 383 गेंदों में लगभग 99 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 379 रन बना डाले। पृथ्वी शॉ ने अपनी इस पारी में कुल 49 चौके और 4 छक्के जड़े।

वह सिर्फ 21 रनो से 400 रन बनाने से चूक गए। लेकिन उन्होंने इस पारी से बहुत से रिकॉर्ड तोड दिए। वह रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।उन्होंने संजय मांजरेकर के 377 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ रणजी ट्रॉफी में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है।

वही बहुत से दिग्गज क्रिकेटर्स और फैंस ने मिल कर बीसीसीआई को पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में मौका देने की बात कही। जिस फॉर्म में वह रन बना रहे है भारतीय टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते है। वही मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी 139 रनो पर नाबाद खेल रहे है और इससे मुंबई का असम के खिलाफ स्कोर 600 से ऊपर पहुंच गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top