भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के दूसरे दिन मैच पर एक मजबूत पकड़ बनाने की तरफ कदम बढ़ा लिया है। भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल के अंत तक ऑस्ट्रेलिया के ऊपर 144 रनो की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने आज दिन की शुरुआत भले ही अच्छी ना की हो लेकिन अंत तक मैच में वापसी कर ली।
77 रनो पर 1 विकेट खोकर आगे खेलने उतरी भारतीय टीम के लिए आज कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए शतक जड़ा और 15 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 120 रनो की पारी खेली। एक छोर पर जहां विकेट गिरते गए तो वही दूसरे छोर पर कप्तान डेट रहे।
वही रोहित की कप्तानी पारी के अलावा भी फैंस को अगर किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन ने खुश किया है तो वह है सर रविन्द्र जडेजा। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में ऑल आउट करने के लिए 5 विकेट लेने के बाद आज रविन्द्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए अर्धशतक जड़ दिया।
दूसरे दिन के खेल के अंत तक जडेजा 66 रनो पर नाबाद खेल रहे थे। ऐसे में भारतीय फैंस जडेजा की इस दमदार वापसी से बेहद प्रभावित हुए और उनकी तारीफ में सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट्स की। वही दूसरी छोर पर बापू अक्षर पटेल भी उनका बखूबी साथ निभा रहे है जो भी अपना अर्धशतक लगा चुके है।
First a five-wicket haul and then a brilliant half-century, What a come back @imjadeja ❤️🇮🇳#Jadeja #INDvsAUS pic.twitter.com/DwF89GZrzK
— Shivam Pratap Singh (@journalistspsc) February 10, 2023
And the trademark celebration is here 😀😀@imjadeja 💪
— BCCI (@BCCI) February 10, 2023
Live – https://t.co/edMqDi4dkU #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/Q1TPXZVLfE
गुजराती भाईयो ने आस्ट्रेलिया को नानी याद दिला दिया…
— RK (@MahiGOAT07) February 10, 2023
जडेजा+अक्षर
