क्रिकेट के महाकुंभ और सबसे बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में अब कुछ ही घंटो का समय बाकी रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें विश्वकप का खिताब अपने नाम करने के लिए जी जान से तैयारी कर रही है। दोनो ही टीमें यह चाहेगी की एक बार फिर वह विश्वविजेता बने। लेकिन इसी बीच भारतीय फैंस को एक खबर से बड़ा झटका लगा है।
दरअसल आईसीसी ने हाल ही में यह बता दिया है की फाइनल मुकाबले के लिए कौनसे कौनसे अंपायर्स अहमदाबाद में मौजूद रहेंगे। इस सूची में उस अंपायर का नाम भी है जो की पीछले लंबे समय से भारतीय टीम के लिए एक पनौती का काम कर रहा है। हम बात कर रहे है रिचर्ड केटेलबर्ग की जो पीछले कुछ वर्षो से भारत की हर बड़ी हार में शामिल रहा है।
आईसीसी ने बताया की फाइनल मुकाबले में ऑनफील्ड अंपायर के रूप में ” रिचर्ड केटेलबर्ग और रिचर्ड इलिंगवर्थ रहेंगे। वही थर्ड अंपायर के रूप में जोएल विल्सन और मैच रेफरी के रूप में एंडी पायक्रॉफ्ट अपनी भूमिका निभाएंगे। ऐसे में रिचर्ड केटेलबर्ग का नाम देख कर भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा है।
रिचर्ड केटेलबर्ग 2014 टी 20 विश्वकप के फाइनल, 2015 विश्वकप के सेमीफाइनल, 2016 टी 20 विश्वकप के सेमीफाइनल, 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल और 2019 विश्वकप के सेमीफाइनल में मैदान पर अंपायर थे। जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 2021 और 2023 में थर्ड अंपायर थे। इन सभी मुकाबलों में भारत को हार मिली।