भारत और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप में सुपर 4 का एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जा रहा है। भारत के लिए एशिया कप के फाइनल में जाने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। लेकिन इस मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के द्वारा कोई खास बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को नहीं मिला।
इस मैच में भारत ने केएल राहुल और विराट कोहली के विकेट जल्दी खो दिए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने टीम की पारी को संभाला। कप्तान रोहित शर्मा ने 72 तो सूर्यकुमार यादव ने 34 रनों की पारी खेली। वही भारत को इस मैच में अच्छी फिनिश नहीं मिल पाई जिसके कारण भारत एक मजबूत लक्ष्य नहीं खड़ा कर पाई।
इस मैच में भारत को दिनेश कार्तिक जैसी फिनिश की कमी खली। इस लेकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज़ हुए और ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक के स्थान पर खिलाने के फैसले को गलत बताया। पंत ने आज के मुकाबले में 13 गेंदों पर 3 चौके लगकर 17 रन बनाए।
यह एक भारतीय टीम की प्लेयिंग 11 में एक विवाद का विषय रहा है की पंत को खिलाए या दिनेश कार्तिक को। हालांकि जिस हिसाब से दिनेश कार्तिक ने पीछले कुछ समय में टी 20 क्रिकेट में प्रदर्शन किया है वह भारत की प्लेयिंग 11 में खेलना डिजर्व करते थे। ऐसे में यह देखने लायक होगा की आगे आने वाले मुकाबलों में उन्हें अवसर मिलेगा या नही।
पंत बार बार fail हो।रहे फिर भी दिनेश कार्तिक को नहीं खिलाया जा रहा क्यों?#INDvSL #RishabhPant #dineshkarthik
— shubham pandey gagan(@poetshubh) September 6, 2022
भारत 25 रन और अधिक बना सकता था आज के मैच में ऋषभ पन्त की जगह दिनेश कार्तिक को खिलाना चाहिए खैर देखते हैं क्या होता है#INDvsSL
— Vivek Pratap Singh (@VivekPr45343311) September 6, 2022
. @RishabhPant17 को रोहित शर्मा झूठ-मूठ ढो रहा है। इससे अच्छा दिनेश कार्तिक को खेला देता। ऋषभ पंत सिर्फ और सिर्फ टेस्ट क्रिकेट के लिए ठीक है। दौड़ भी नहीं पाता है
— Mukesh Paswan (@Mukeshpaswan_MP) September 6, 2022
@ImRo45 आपको पंत की जगह दिनेश कार्तिक को लेना चाहिए,
— Satish Kumar(@SatishK_Media) September 6, 2022
