आज क्रिकेट के महामुकाबले में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच एक बड़े मंच टी 20 विश्वकप में एक बार फिर आमने सामने आई है लेकिन भारतीय ओपनर्स कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल ने एक बार फिर पिछले टी 20 विश्वकप के जैसे इस बार भी भारतीय समर्थको को निराश किया है।
टॉस जीतकर भारतीय टीम ने गेंदबाजी चुनी और शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए कप्तान बाबर आजम को खाता खोले बिना और मोहम्मद रिजवान को भी सस्ते में आउट किया। इसके बाद भी अन्य गेंदबाजों ने शानदार स्पेल डाला। लेकिन शान मसूद और इफ्तिकार अहमद ने अर्धशतक जड़ते हुए टीम का स्कोर 159 तक पहुंचा दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पीछले टी 20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन को दोहराया दोनो खिलाड़ी सिर्फ 4-4 रन ही बना पाए। केएल राहुल को नसीम शाह ने क्लीन बोल्ड किया तो वही कप्तान रोहित शर्मा हरिश रौफ की गेंद पर कैच आउट हो गए।
इन दोनो प्रमुख खिलाड़ियों के एक बार फिर इस तरह के खराब प्रदर्शन को देख फैंस काफी निराश और गुस्सा हुए और सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया दी। इसके बाद भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल के विकेट भी जल्दी ही खो दिए। वही देखने लायक होगा की भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज कर पाती है या नही।
इम्पोर्टेन्ट में मैच में राहुल और रोहित pic.twitter.com/nDqOAORQCY
— Laplace😷🌈 (@illogical_7) October 23, 2022
राहुल और रोहित ऐसे बच्चे है जिन्हें पटाखे लाना आता है जलाना नही 🔥 😂#घोरकलजुग #INDvsPAK
— अपूर्व اپوروا Apurva Bhardwaj (@grafidon) October 23, 2022
KL राहुल, रोहित शर्मा सूर्य कुमार और अब अक्षर पटेल…
— Ashish Mishra (@AshishMisraRBL) October 23, 2022
दिवाली खराब करोगे क्या बे…? 🏏#INDvsPAK #PakVsInd #ICCT20WorldCup #Pakistan #India
