क्रिकेट खबर

शानदार पारी के बावजूद इतिहास रचने से चूके कप्तान रोहित शर्मा; शतक लगा कर सकते थे यह बड़ा कीर्तिमान अपने नाम

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम आज असम के गुवहाटी में इस साल की प्रथम ओडीआई सिरीज श्रीलंका के खिलाफ खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में ही भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया और बता दिया की इस वर्ष ओडीआई क्रिकेट में टीम इंडिया नए मुकाम को हासिल करेगी।

टॉस हारकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने शुबमन गिल के साथ मिलकर भारत को ऐसी शुरुआत दी जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। दोनो सलामी बल्लेबाजो ने पहले विकेट के लिए 143 रनो की साझेदारी की और श्रीलंका के गेंदबाजों के पसीने छुटा दिए।

शुबमन गिल 60 गेंदों में 11 चौके लगा 70 रनो की पारी खेली। वही कप्तान रोहित शर्मा भी आज अपनी पूरी लय में नजर आए और अपनी क्लास का नजारा दिया। रोहित शर्मा ने शुरुआत से ही रनो की बारिश करना शुरू कर दिया था। लेकिन रोहित शर्मा अपने फैंस का इंतजार पूरा नहीं कर पाए क्योंकि वह अपने 30वे ओडीआई शतक से चूक गए।

रोहित शर्मा ने आज 67 गेंदों में 83 रनो की पारी खेली। कप्तान ने अपनी इस पारी में 9 चौके और 3 बेहतरीन छक्के जड़े। लेकिन वह सिर्फ 17 रनो से अपना शतक चूक गए। अगर रोहित आज शतक लगा पाते तो वह रिकी पॉन्टिंग के 30 ओडीआई शतकों की बराबरी कर लेते। लेकिन रोहित शर्मा के फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।

वही फैंस ने सोशल मीडिया पर हिटमैन रोहित शर्मा की इस पारी की जमकर तारीफ की। वही मैच में भी भारत मजबूत पकड़ बनाते हुए एक बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रहा हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top