आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक और बड़े रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर 3 रनो से मात देकर जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स की टीम के बहुत से खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अगर किसी खिलाड़ी ने मैच का रुख पलटा तो वह है संदीप शर्मा।
सीएसके को जीत के लिए अंतिम ओवर में 21 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर थे विश्व क्रिकेट के दो शानदार फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी तथा रविन्द्र जडेजा। दोनो खिलाडियों के दबाव के चलते संदीप शर्मा की लाइन लेंथ बिगड़ने लगी और उन्होंने लगातार दो वाइड डाल दी। इसके बाद धोनी ने उन्हें लगातार दो छक्के जड़ और दबाव बढ़ा दिया।
लेकिन संदीप शर्मा ने इस दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और वापसी की। अंत में 3 गेंदों में 7 रनो की जरूरत थी और जब सभी सोच रहे थे की धोनी छक्का मारकर मैच जीता देंगे तब संदीप शर्मा ने साहसिक गेंदबाजी करते हुए 3 गेंदों में सिर्फ 3 रन दिए और राजस्थान को मैच जीताया।
यह 2008 के बाद पहली बार हुआ है जब राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को उनके ही होमग्राउंड चेपौक में हराया हो। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस भी संदीप शर्मा के इस स्पेल की जमकर तारीफ कर रहे। आपको बता दे की ऑक्शन में संदीप शर्मा को किसी टीम ने नही खरीदा था और वह राजस्थान रॉयल्स में प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल हुए थे।
