भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर गई हुई है। यहा सीरीज का पहला टी 20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद आज दूसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं। लेकिन इस मुकाबले में फैंस को टीम मैनेजमैंट ने एक बार फिर निराश कर दिया है। इसके पीछे का कारण है संजू सैमसन को एक बार फिर प्लेयिंग 11 से बाहर बैठना।
इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उतरी भारतीय टीम को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरना पड़ा। केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला चुना। भारतीय टीम ने अपनी प्लेयिंग 11 में 2 विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ईशान किशन को मौका दिया लेकिन संजू सैमसन को प्लेयिंग 11 में मौका नहीं दिया।
भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या को बल्लेबाज के रूप में चुना। वही वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग 11में गेंदबाज के रूप में चुना ।
लेकिन संजू सैमसन जिसको एक बार फिर मैदान में भारतीय टीम के लिया खेलते हुए देखने के लिया फैन उत्सुक थे को मौका नहीं मिलने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर नारजगी जताई।
संजू सैमसन नहीं तो मेरा तो मैच देखने का दिल ही नहीं कर रहा है भगवान करे न्यूजीलैंड जीत जाए मेरा पूरा समर्थन है न्यूजीलैंड को
— Manu Ranka (@manu_ranka8) November 20, 2022
अब यह अफवाह कौन उड़ा रहा है कि संजू सैमसन ने यह बारिश कराई है #INDvsNZ #SanjuSamson pic.twitter.com/pYaU891L48
— Rajat Gupta (@Rajatgupta199) November 20, 2022
जितने मौके भारतीय टीम रिषभ पंत को दे रही है अगर उतने मौके संजू सैमसन को दिए होते तो आज एक मैच विनर खिलाड़ी मिल गया होता #INDvsNZ pic.twitter.com/UOOG5sFjaO
— Vishal Yadav (@VishalY73709681) November 20, 2022
