आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।2 मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम टेस्ट के अंतिम दिन खेल बड़ा ही रोमांचक स्थिति पर आ खड़ा हुआ था। एक समय के लिए तो यह लग रहा था की पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड से एक करारी हार मिलेगी लेकिन पाकिस्तान की इज्जत आज रखी तो वह है सरफराज अहमद।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद जो की एक लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे है ने एक शानदार पारी खेली। पाकिस्तान की टीम का स्कोर एक समय पर 80 रनो पर 5 विकेट था। इस समय ऐसा प्रतीत हो रहा था की न्यूजीलैंड आसानी से यह मुकाबला जीत जाएगी लेकिन सरफराज अहमद के इरादे कुछ और ही थे।
सरफराज अहमद ने 176 गेंदों में 118 रनो की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा। हालांकि वह टीम को जीत नही दिला पाए लेकिन टीम को 287 रनो तक ला खड़ा किया। इस समय तक भी पाकिस्तान को जीत के लिए 31 रनो की जरूरत थी और न्यूजीलैंड को 1 विकेट लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और खराब लाइटिंग के कारण खेल को ड्रॉ कर दिया गया।
वही सरफराज अहमद का सऊद शकील और अगहा सलमान ने भी साथ निभाया। लेकिन सरफराज अहमद की इस पारी के फैंस दीवाने हो गए और उनकी इस वापसी की तारीफ़ की। वहीं इस प्रर्दशन के लिए उन्हे मैन ऑफ द सिरीज और मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Lost his captaincy, Out of the team, carried drinks for teammates. Never Vomited anything about Pakistan, other players or against Board. Performed in Domestic, Got Selected on merits. Made Comeback after 4 Years and Now He has scored Century.
— 𝐂𝐫𝐢𝐜 𝐕𝐢𝐛𝐞𝐬𝐬 🇵🇰✨ (@Cric_vibes) January 6, 2023
That's Sarfaraz Ahmed. Kaptaan ❤️ pic.twitter.com/PtohZE3qfc
Comeback is always stronger than the setback#SarfarazAhmed pic.twitter.com/rBPj5nzjWQ
— jagdish (@jagdishlvu1) January 6, 2023
Thanks for the Entertainment, well played #SarfarazAhmed pic.twitter.com/I3TiLO0sn6
— Naeemkhan (@nkm1696) January 6, 2023
