भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने बल्लेबाजी से आए दिन नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले सरफराज खान ने आज एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। सरफराज खान ने आज रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है।
सरफराज खान ने मुश्किल परिस्थितियों में जब मुंबई की टीम ने सिर्फ 66 रनो पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे तो आकर बल्लेबाज़ी का जिम्मा संभाला और शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा। सरफराज खान ने 135 गेंदों में अपना यह शतक जड़ा।
सरफराज खान ने अपनी इस पारी में अबतक कुल 16 चौके और 4 छक्के जड़ दिए है और 125 रनो पर नाबाद खेल रहे है। यह उनकी पिछली 23 पारियों में से 10वा शतक है। इस प्रदर्शन के बावजूद भी भारतीय टीम में टीम मैनेजमेंट द्वारा उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है लेकिन सरफराज हार नही मान रहे और लगातार अपने बल्ले से रन बना रहे है।
मुंबई की टीम के कोच अनमोल मजूमदार भी सरफराज खान की इस पारी को देख खुदको नहीं रोक पाए और उनके सम्मान में खड़े होकर उनके लिए झुकते हुए दिखे। वही सोशल मीडिया पर फैंस ने भी सरफराज के इस प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हे मौका नहीं देने की बात को लेकर खरी खोटी सुनाई।
Hundred and counting! 💯
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 17, 2023
Yet another impressive knock from Sarfaraz Khan 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/sV1If1IQmA#RanjiTrophy | #DELvMUM | @mastercardindia pic.twitter.com/GIRosM7l14
Yet another 100 for Sarfaraz Khan. In testing conditions too at the Kotla pic.twitter.com/LkUWraNlHD
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) January 17, 2023
रणजी ट्रॉफी में बैजबॉल अंदाज में शतक ठोक सरफराज खान ने चयनकर्ताओं के मुंह में जड़ा तमाचा live 90
— Mohammad Waseeq (@Mohamma13627317) January 17, 2023
सरफ़राज़ खान ने आज एक और शतक मार दिया है।
— Aasmohammad kaif (@AasReports) January 17, 2023
रोक सको तो रोक लो …@BCCI #sarfrazkhan
