क्रिकेट खबर

“कुछ चीज़ें कभी नहीं बदलती” पाकिस्तान के फील्डर्स ने दोहराई फिर वही सदियों पुरानी गलती; शादाब खान और आसिफ अली की गलती के फैंस ने लिए मजे

शादाब खान

आज एशिया के सरताज के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आपस में भिड़ रही। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान के इस फैसले को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए शुरआत में पहले ओवर से ही विकेट झटकाने लगे।

श्रीलंका का स्कोर एक समय पर 58 रन पर 5 विकेट था। उसके बाद बल्लेबाजी की कमान संभाली भानुका राजपक्षा और वानिंदु हसरंगा ने जिन्होंने एक महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को एक मजबूत स्तिथि में ले गए। हसरंगा ने 21 गेंदों में 36 रनो की पारी खेली तो वही भानुका ने 45 गेंदों में 71 रनो की पारी खेली

वही इस मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों के द्वारा फील्डिंग में काफी गलतियां देखने को मिली। वही इसी दौरान हुआ एक कैच ड्रॉप फैंस के मनोरंजन और पाकिस्तानी खिलाडियों की एक बेज़्जती का कारण बन गया। दरअसल यह घटना है श्रीलंका की बल्लेबाजी के 19वे ओवर की।

भानुका राजपक्षा के द्वारा लगाया गया शॉट बाउंड्री के पास हवा में गया और इस दौरान आसिफ अली तथा शादाब खान दोनो ही इस कैच को लपकने के लिए दौड़े और एक दूसरे से टकरा गए। यह और भी बुरा तब हो गया की यह गेंद वहा से उछलकर सीधी बाउंड्री पर कर गई और श्रीलंका को महत्वपूर्ण छः रन दे गई।

इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तानी टीम को इस कैच ड्रॉप के लिए काफी ट्रॉल किया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए। पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ी इससे पहले भी इस प्रकार के काफी कैच छोड़ चुकी है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top