एशिया कप के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम का सामना आज श्रीलंका के पल्लेकीले में हो रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम और फैंस को शाहीन शाह अफरीदी ने बड़ा झटका देते हुए तब हैरान कर दिया जब उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनो का विकेट हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और गिल ने मिलकर शुरुआती ओवर्स में संभाल कर खेलना शुरू किया। लेकिन बारिश के बाद जब कुछ समय के लिए खेल रुका तो उसी समय भारतीय टीम का संतुलन बिगड़ गया और कप्तान रोहित शर्मा को शाहीन शाह अफरीदी ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
रोहित शर्मा 22 गेंदों में 11 रन ही बना पाए। इसके बाद सभी फैंस को तगड़ा झटका तब लगा जब विराट कोहली सिर्फ 4 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। विराट कोहली एक रन चुराना चाह रहे थे लेकिन बॉल उनके बल्ले के किनारे से लगकर सीधी विकेटों में जा गिरी।
ऐसे में शाहीन शाह अफरीदी की घातक गेंदबाजी को देख और अपने प्रमुख बल्लेबाजों को सस्ते में आउट होता देख फैंस को काफी निराशा हुई। अब यह देखने लायक होगा की क्या मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाज मिलकर भारतीय टीम को इस मैच में वापसी करा पाते है या नही
