भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में आज भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने शानदार 97 रनों की पारी खेल कर यह बताया कि एक कप्तानी पारी किसे कहा जाता है।
अफ़सोस की बात यह रही कि शिखर धवन मात्र 3 रनों से अपने शतक से दूर रह गए लेकिन इसके बावजूद तमाम क्रिकेट फैंस उनकी इस कमाल की पारी की सराहना सोशल मीडिया पर भरपूर मात्रा में करते हुए नजर आ रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच के 34वें ओवर में गुडाकेश मोती की चौथी गेंद पर शिखर धवन शामराह ब्रुक्स को कैच थमा बैठे और बदकिस्मती से अपने 18वें एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शतक से चूक गए।
शिखर धवन के विकेट के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। जाहिर है कि शतक से चूकने के बाद धवन के अलावा सभी भारतीय क्रिकेट फैंस भी निराश हैं लेकिन इस बात से सभी प्रसन्न भी हैं कि शिखर धवन ने एक कमाल की कप्तानी पारी खेली है।
भारतीय टीम की ओर से शिखर धवन के अलावा शुबमन गिल और श्रेयस ऐय्यर अर्धशतक लगा कर पवेलियन जा चुके हैं जबकि सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन अभी मैदान में टिके हुए हैं।
देखना होगा कि भारतीय टीम वेस्टइंडिज के सामने कितने रनों का लक्ष्य रख पाती है और उसके बाद भारतीय गेंदबाज उस स्कोर को किस प्रकार डिफेंड करते हैं। अभी की स्तिथि को देख कर ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम 300 से 350 के बीच का लक्ष्य विपक्षी टीम को दे सकती है।
Gabbar is back!!
— Amit Mishra (@MishiAmit) July 22, 2022
Missed out on a century but led India to driver seat in this match. #WivsInd pic.twitter.com/v2ozlChZ41
Most times getting out on 90s
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) July 22, 2022
27 – Sachin Tendulkar
12 – Rahul Dravid
10 – Shikhar Dhawan*
10 – Virender Sehwag
9 – Sourav Ganguly
[Indians]#INDvWI
Shikhar Dhawan and nervous 90s!! (Since 2019)
— Shivani Shukla (@iShivani_Shukla) July 22, 2022
96 vs Australia, Rajkot
98 vs England, Pune
97 vs West Indies (today)