भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज पांच मैचों की टी 20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने कल हुए सीरिज के चौथे मुकाबले में ही सीरीज में 3–1 की अजेय बढ़त बना ली और आज भारत इस अंतिम मुकाबले में भी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी है। इस अन्तिम मुकाबले में भारतीय टीम में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले है।
सबसे बड़ा बदलाव यह है की कप्तान रोहित शर्मा के स्थान पर हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे है। रोहित शर्मा यह मुकाबला नहीं खेल रहे है। उनके स्थान पर श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की टीम में वापसी हुई है। साथ ही कुलदीप यादव को भी एक लंबे समय बाद खेलने का मौका मिला है। श्रेयस अय्यर ने अपनी इस वापसी को सुनहरे अवसर में बदल दिया है।
श्रेयस अय्यर को रोहित शर्मा के स्थान पर ओपनिंग करने का अवसर मिला और उन्होंने ओपनिंग करते हुए आतिशी पारी खेली और अर्धशतक जड़ा। श्रेयस अय्यर ने आज 40 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 64 रन बना डाले। इस अर्धशतक के साथ ही वह वर्ष 2022 में भारत के लिए सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने इस वर्ष 4 अर्धशतक जड़े है।
ऐसे में फैंस उनकी इस शानदार वापसी से काफी प्रभावित हुए और उनकी तारीफ भी की। फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा की श्रेयस ने अपनी इस पारी से एशिया कप में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऐसे में यह देखने लायक होगा की क्या अय्यर आने वाले मुकाबले में भी अपने इस प्रदर्शन को जारी रख पाते है या नही।
Now Shreyas Iyer will be selected in the squad for Asia Cup tomorrow.
— Aditya (@Adityakrsaha) August 7, 2022
Asia cup sealed😁 Well played Shreyas Iyer pic.twitter.com/abkIvBPumI
— SED KKR FAN (@UnfunnyRandom) August 7, 2022