भारतीय क्रिकेट टीम आज न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेल रहे है जहां भारतीय टीम के ओपनर शुबमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने करियर का पहला टी 20 शतक जड़ते हुए सभी को हैरान कर दिया है।
शुबमन गिल ने आज आतिशी बल्लेबाजी का नजारा दिखाया और अहमदाबाद के स्टेडियम के चारो कोनो में छक्के चौकों की बारिश सी कर दी। गिल ने अपनी पारी की धीमी और समझदारी भरी शुरुआत की लेकिन उसके बाद जब गिल सेट हुए तो ना स्पिन गेंदबाजी देख रहे और ना ही तेज।
गिल ने 54 गेंदों में अपने ही अंदाज में बाउंड्री जड़ते हुए अपना यह शतक पूरा किया। वह विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद तीसरे ऐसे ओपनिंग बल्लेबाज बने है जिन्होंने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के लिए शतक जड़ा हो। इसके अलावा गिल भारत के लिए 5वे ऐसे बल्लेबाज बने है जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए शतक जड़ दिया हो।
साथ ही साथ वह भारत के लिए टी 20 में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए है। गिल का प्रदर्शन यह बताता है की भविष्य में वह और बड़े मुकाम हासिल करने वाले है। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस और अन्य क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी गिल की इस दिल जीत लेने वाली पारी को देख खुदको रोक नही पाए और जमकर तारीफ की।
गिल तो गदर मचाए है यार#INDvNZ pic.twitter.com/iUoTfhgZUm
— Exx Cricketer (@old_cricketer) February 1, 2023
शुभमन गिल…..हवाई फायर……वाह-वाह क्या बात।
— Shubham shukla (@ShubhamShuklaMP) February 1, 2023
शुभमन गिल न्यूजीलैंड वालों को बजट समझाते हुए.#Budget2023
— Mohit Grover ਮੋਹਿਤ ਗਰੋਵਰ (@mgmohitgrover) February 1, 2023
One player all formats @ShubmanGill
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 1, 2023
The best part about Gill's batting is how many good balls he hits for 4s & 6s. Batting like a dream. Congratulations on maiden T20I ton @ShubmanGill 👏🏽 #INDvNZ pic.twitter.com/h7NlnusbUB
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 1, 2023
