शुभमन गिल ने आज भारत के तरफ से काफी अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शतक जड़ा है जहां ये उनके कैरियर के दूसरा टेस्ट शतक है। उन्होंने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस चौथे मुक़ाबले में काफी सोच और संभल कर बल्लेबाज़ी की है।
उन्होंने आज स्टाइल में 194 गेंदो में अपना शतक पूरा कर लिया है जहां अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का जड़ा है। उनकी इस पारी के कारण अभी भारतीय टीम अच्छी स्तिथि में नज़र आ रही है और उन्होने रोहित शर्मा एवं चेतेश्वर पूजरा के साथ साझेदारी की है।
वो पिछले मुक़ाबले से भारत के पूर्व उपकप्तान के एल राहुल के जगह टीम में आये है जहां राहुल को खराब फॉर्म के कारण टीम स्व ड्राप कर दिया गया था। इसी करणम शुभमन गिल पर काफी ज्यादा दबाब होगा लेकिन वो इस दबाब में निखर कर सामने आए है और उनकी पारी से सभी लोग खुश है।
उन्होंने पहले भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी जहां रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में उन्होंने अपनी काबिलियत दिखाई थी। हालांकि रोहित और राहुल दोनो के आ जाने के कारण उन्हें टीम में जगह नही मिल रहा था लेकिन अब जब उन्हें फिर से मौका मिला है तो उन्होंने दोनो हाथों से मौके को इस्तेमाल किया है।
Shubman Gill Completed His Century With A Boundary
— 🕊 (@_Alone_1820) March 11, 2023
Well Played @ShubmanGill 🔥#AUSvIND ! #CricketTwitter ! pic.twitter.com/AiBmkaWagR