श्रीलंका की टीम जिसे सभी इस एशिया कप से पहले हल्के में ले रहे थे ना सिर्फ अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है बल्कि एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का ताज छठी बार अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका की टीम में आज बॉलिंग से लेकर बल्लेबाजी तक टीम वर्क नजर आया।
ऐसा एशिया कप जहां जो टीम टॉस जीत रही थी वो मैच जीत रही थी के फाइनल मुकाबले में टॉस हारने के बावजूद श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में 23 रनो से मात दे दी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और श्रीलंका को काफी शुरुआती झटके दिए।
श्रीलंका का स्कोर एक समय पर 58 रन पर 5 विकेट था लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे भानुका राजपक्षा और वानिंदु हसरंगा ने टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया। राजपक्षा ने नाबाद 71 तो वानिंदु ने 36 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेल टीम को 170 के स्कोर तक पहुंचाया।
इसका पीछा करने उतरी पाकिस्तान किंटेमा ने अच्छी शुरआत करनी चाही लेकिन मोहम्मद रिजवान और इफ्तीकार अहमद के अलावा कोई भी बल्लेबाज नही चल पाया। श्रीलंका के गेंदबाजों के द्वारा शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला।प्रमोद मधुसन ने सर्वाधिक 4 और हसरंगा ने तीन विकेट झटके।
वही सोशल मीडिया पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस श्रीलंका के इस शानदार प्रदर्शन से काफी हैरान हुए। ऐसे में देखने लायक होगा की क्या एशिया कप के बाद वह टी20 विष को में कैसा प्रदर्शन कर पाते है।
एशिया कप में श्रीलंका की क्रिकेट टीम के बेहतरीन प्रदर्शन और शानदार जीत पर बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ।
— Arun Govil (@arungovil12) September 11, 2022
जय श्री राम🙏
एक देश श्रीलंका। जहां सब कुछ बरबाद हो गया हो। सरकार कंगाल हो चुकी हो। ईंधन, बिजली, डॉलर, संसाधन सब खत्म। 15 युवा एशिया जीतने का सपना लिए कोलंबो से दुबई पहुंचते है। सामने बेहद ताकतवर देशों की टीम। सबको पटककर, रौंदकर एशिया कप पर कब्जा कर लेते है। अपमान और अभाव की आग इतिहास लिखती है
— Brajesh Misra (@brajeshlive) September 11, 2022
एशिया कप भले श्रीलंका ने जीता हो लेकिन खुशी से पूरा भारत झूम रहा….
— अभिषेक चौधरी गुर्जर (@abhishekrld_) September 11, 2022
क्योंकि जो मजा पाकिस्तान की हार में है वो किसी मे नही🤣🤣
श्रीलंका इसकी हकदार है..
— Vinay Kumar 🇮🇳 (@Vinayblpup) September 11, 2022
They played a very good cricket#AsiaCup2022Final #SLvsPAK #SrilankaCricket #Congratulations Srilanka cricket team@TejprakashAC101 @Priya74663767 @BlpAshutosh @shivguptablp47 @bhogleharsha @ImRo45
