टी 20 विश्वकप में आज के पहले मुकाबले में ग्रुप 1 की टीमों में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया और उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टॉयनिश ने ऐसी पारी खेल डाली है जिसकी किसी ने उम्मीद भी नही की थी और अपनी टीम को आसानी से मैच जीता डाला।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया और श्रीलंका के बल्लेबाजों ने ठीक ठाक प्रदर्शन करते हुए 157 रन बना डाले। श्रीलंका के लिए पाथुम निसांका ने 40 तो वही असलंका ने 38 रनो की नाबाद पारी खेली।
इस मुकाबले में बहुत से बल्लेबाज सही से शॉट्स लगा नही पा रहे थे और बहुत धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे।इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान एरोन फिंच भी 42 गेंदों में सिर्फ 31 रन ही बना पाए और मुश्किल से सिर्फ 1 छक्का जड़ा। यह मैच बहुत धीरे चल रहा था और फैंस को इतना मजा नही आ रहा था।
इसके बाद मैदान पर आया मार्कस स्टॉयनिश नाम का तूफान। स्टॉयनिश ने अबतक की सबसे आतिशी और आक्रामक पारी खेल डाली और श्रीलंका के गेंदबाजों की हवा टाइट कर दी। स्टॉयनिश ने सिर्फ 18 गेंदों में 6 छक्के और 4 चौक जड़कर नाब्द 59 रन बना डाले और अपनी टीम को मैच जीता डाला।
इस पारी को देख किसी को यकीन नहीं हुआ की ऐसी आक्रामक बल्लेबाजी कर कौन सकता है। यह किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के द्वारा लगाई गई अबतक की सबसे तेज फिफ्टी है । इस पारी को देख फैंस ने स्टोइनिश की पारी की जमकर तारीफ की।
Marcus Stoinis this game 😄 #AUSvSL #T20worldcup22 pic.twitter.com/DOsI38qrOl
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 25, 2022
Marcus Stoinis' power is unbelievable. pic.twitter.com/MU6U1n37hs
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 25, 2022
Marcus Stoinis today#SLvAUS pic.twitter.com/w65xekRL5d
— Yashpalsinh jadeja (@yashpalsinhhh) October 25, 2022